बंद करे

रूरल बिज़नेस इन्क्यूबेटर

क्या आपके पास व्यापार शुरू करने के लिए कोई नया विचार है
क्या आप अपने उद्यम को बढ़ाना चाहते है
क्या उद्यमी बनने के लिए आपको सहायता चाहिए

अगर हाँ तो आप आर. बी. आई. अल्मोड़ा से जुड़ सकते है।

रूरल बिज़नेस इन्क्यूबेटर्स (आर.बी.आई) का मुख्य उद्द्येश्य राज्य के ऐसे निवासियों की सहायता करना है जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं अथवा स्थापित उद्यम को विस्तारित करना चाहते हैं । आर.बी.आई ऐसे इच्छुक व्यक्तियों को प्रारम्भ से अंत तक व्यवसायिक सेवाएं, तकनीकी सहयोग, बिज़नेस प्लानिंग में सहायता और वित्तीय पहुँच में सहयोग करेगा।

ग्रामीण व्यापार इनक्यूबेटर के अल्मोड़ा केंद्र का उद्घाटन 17 दिसंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। जुलाई तक, 550 से अधिक उद्यमी आरबीआई से जुड़े हैं और 150 से अधिक उद्यमी इन्क्यूबेशन प्रक्रिया का हिस्सा हैं। हवालबाग ब्लॉक में इनक्यूबेशन सेंटर में व्यापक अनुभव के साथ 7 लोगो की  टीम है।

  • उद्धयमिता एवं व्वयसाय का विकास
  • पलायन रोकने हेतु सतत आजीविका विकास
  • उद्यम स्थापना के लिए सहायता एवं समाधान
  • मार्केटिंग लिंकेज के लिए सहयोग
  • व्यापार औपचारिकता के लिए सहायता

नवाचार को बढ़ावा देना – उद्यम क्षेत्र में नवाचार, उद्यमिता और व्यवसाय निर्माण को बढ़ावा देना जो ग्रामीण समुदायों को अवसर प्रदान कर सकें।
आजीविका के नए अवसरों को बढ़ाना- उत्तराखंड राज्य में पलायन को दूर करने के लिए ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण युवाओं के लिए आजीविका के अवसर पैदा करना
उद्यमी इको-सिस्टम का विकास- ग्रामीण उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को सुगम बनाना।
मार्केटिंग सहयोग- ग्रामीण उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को सुगम बनाना।

बिजनेस इन्क्यूबेटर्स राज्य के ग्रामीण समुदाय के सदस्यों को अपने उद्यम स्थापित करने या बढ़ाने में सहायता करेंगे। उद्यमों को 5 भागों में उप वर्गीकृत किया जा सकता है-
1. सीड स्टेज- उद्यमी अभी भी व्यावसायिक जीवनचक्र के बीज चरण में हैं, जब उनका व्यवसाय सिर्फ एक विचार या एक सोच है।

2. प्रारंभिक चरण- आवेदक जिन्होंने कानूनी इकाई के रूप में अपना व्यवसाय पंजीकृत किया है और उत्पादन और संचालन शुरू कर दिया है।

3. ग्रोथ स्टेज- आवेदक जो कुछ समय से व्यवसाय में हैं और उनके पास एक ऐसा उत्पाद है जिसका बाजार में परीक्षण किया गया है। वे बड़े पैमाने पर परिचालन की तलाश कर रहे हैं या अब बड़े बाजारों तक पहुंचने और बाजार में मौजूदा और नए खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रहे हैं।

4. एसएचजी और फेडरेशन- राज्य में एसएचजी द्वारा संचालित समूह और व्यक्तिगत उद्यम। ये कानूनी संस्थाओं के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं लेकिन छोटे व्यवसाय चला सकते हैं।

5. राज्य के भीतर या बाहर से एग्रीगेटर / प्लेटफॉर्म- ये ऐसे उद्यमी हैं जो ग्रामीण उद्यमियों को एग्रीगेटर्स द्वारा अवसर प्रदान कर सकते हैं या उन्हें अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए प्लेटफॉर्म (डिजिटल या ईंट और मोर्टार) की पेशकश कर सकते हैं।

उद्यमशीलता का विकास – ग्रामीण व्यापार इन्क्यूबेटरों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक ग्रामीण समुदायों के बीच उद्यमशीलता की मानसिकता विकसित करने में मदद करना होगा। इस प्रयास के हिस्से के रूप में, इनक्यूबेटर ने एक ईडीपी प्रोग्राम विकसित किया है , जिसे उच्च शिक्षा संस्थानों, आईटीआई और पॉलिटेक्निक और इसी तरह के संस्थानों में संचालित किया जाना है |

संकल्पना – इन्क्यूबेटर्स इन्क्यूबेटीस को नए विचारों को समझने में और उन्हें पूरा करने में सहायता करेंगे। इसमें उद्यमी द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद या सेवा की पहचान करना, उत्पादों की मांग अपने उत्पादों के लिए खरीदारों की पहचान करना क्रय क्षमता का आंकलन आदि शामिल हैं।

बिज़नेस प्लानिंग – उद्यमियों को उनके बिज़नेस आईडिया को बेहतर समझने और आगे की योजना बनाने में सहायता मिलेगी। इसमें उद्यम में लगने वाली लागत नकदी प्रवाह का अनुमान तथा लाभ-हानि को समझना शामिल होगा।
क़ानूनी पहलू –इनक्यूबेटर उद्यमों को कानूनी सलाहकारों से जोड़ेगा जिससे उन्हें लइसेंस, सर्टिफिकेशन और अन्य कंप्लायंस करने में सहूलियत होगी ।

बाजार तक पहुंच और लिंकेज – इनक्यूबेटर, इन्क्यूबेटीज को बाजार की क्षमता का आंकलन करने और उनके उत्पादों या सेवाओं की वैल्यू चेन का अध्ययन करने में सहायता करेगा। इससे इन्क्यूबेटीज को बाजार से जोड़ने में मदद मिलेगी एवं उनको वैल्यू चेन में शामिल होने के निर्णय लेने में मदद करेगा।

ऋण और निवेश की उपलब्धता – इनक्यूबेटर अपने शोध के आधार पर उन सरकारी योजनाओं के तहत जिनमे सब्सिडी या ऐसा ऋण जो बिना कुछ गिरवी रखे मिल सके, को चिन्हित करेगा और ऐसी योजनाओं से उद्यमियों को जोड़ेगा।

डिलीवरी मैकेनिज्म

इन्क्यूबेटीज को इन्क्यूबेटर्स के माध्यम से विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा प्रत्येक प्रशिक्षण चरण 3-5 दिनों का होगा। बिज़नेस सम्बन्धी विचारों पर दिए गए प्रशिक्षण/ चर्चा उपरांत इन्क्यूबेटीज वापस लौटेंगे एवं उद्यम स्थापना हेतु आधारभूत कार्य करेंगे। इस दौरान उनके सामने जो समस्याएं/ प्रश्न अथवा कठिनाईयां उभर कर आएँगी उन समस्याओं के समाधान इन्क्यूबेटर्स द्वारा आगामी चरण के प्रशिक्षण में किया जायेगा। इस प्रकार इन्क्यूबेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के तहत दो मॉड्यूल्स के बीच 15-30 दिनों का अंतर होगा।

  • आर.बी.आई केन्द्रों में उद्यमियों और प्रशिक्षकों के बीच आमने सामने चर्चा
  • हब के अलावा अन्य केंद्रों पर उद्यमियों और प्रशिक्षकों के बीच चर्चा
  • ऑनलाइन चर्चा
  • ऑनलाइन ट्यूटोरियल

Modules

  • 6-9 माह का सपोर्ट
  • समय समय पर इनपुट
  • चरणबद्ध प्रशिक्षण
  • अपनी गति से सिखने का विकल्प
  • कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम
  • 3 माह का सपोर्ट
  • समय समय पर इनपुट
  • कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम
  • 3-5 दिवस
  • समय समय पर इनपुट
  • कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम
  • 1-2 दिवस
  • समय समय पर इनपुट
  • कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम

Features

ओरिएंटेशन वर्कशॉप ब्लॉक मिशन मैनेजर, पंचायत सचिवों तथा अन्य जिला/ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को आर.बी.आई का कार्य समझने में मदद करती है। ये कार्यशालाएं संभावित इनक्यूबेटियों को भी आर.बी.आई के कार्य को समझने और जुड़ने में मदद करती है।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम इनक्यूबेशन टीम द्वारा उनके कार्य क्षेत्र के सभी जिलों तथा ब्लॉकों में आयोजित किया जाता है। ई.डी.पी कार्यक्रमों को उच्च शिक्षा संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थानों अथवा उद्यमी युवाओं के लिए 2-4 घंटे के सत्र के रूप में किया जाता है।

व्यवसाय के बारे में जागरूकता पैदा करने और उद्यमियों को परामर्श देने के लिए सामुदायिक बैठकें आयोजित की जाती हैं। इनका उद्देश्य उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों की क्षमता बढ़ाना है।

  • Sun
  • Mon
  • Tue
  • Wed
  • Thu
  • Fri
  • Sat
    • पिछलीआयोजन
    • Ongoing Events
    • आगामी आयोजन
    आयोजन

    कार्यालय का पता:

    आरबीआई
    ब्लॉक कार्यालय हवालबाग के पास,
    अल्मोड़ा उत्तराखंड 263636
    संपर्क-7060463021
    ईमेल- incubationmanager.kumaon@gmail.com

    • RBI Inauguration photo
    • RBI Inauguration Photo